
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को लेकर नगर के विद्यालय में चार दिन की छुट्टी, देखें आदेश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली ऑफलाइन लिखित परीक्षा के मद्देनजर जिले में 23 और 24 अगस्त, 2024 को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 26 अगस्त, 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व होने के कारण भी यातायात पर दबाव बढ़ सकता है। इसलिए, नगर पालिका परिषद महराजगंज की सीमा के भीतर आने वाले सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- शिक्षकों की हुंकार जिले में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन, सरकार को चेतावनी